logo

6 नवंबर से सभी पुलिसकर्मी पहनेंगे शीतकालीन वर्दी, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दिया निर्देश 

jharkhandpolice6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में शरद ऋतु का आगमन हो गया है। इसी के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों को 6 नवंबर से शीतकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया है। यह आदेश होमगार्ड मुख्यालय समेत पुलिस की सभी इकाइयों के लिए है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि सभी को 6 नवंबर से 15 मार्च तक शीतकालीन वर्दी पहनना है। बता दें कि पुलिसकर्मियों को हर साल परिधान भत्ता मिलता है। इससे वे वर्दी, वुलेन वर्दी, बेल्ट, जूता, मोजा, टोपी आदि खरीद सकते हैं। पुलिस पदाधिकारियों को 4500 रुपए  और पुलिस जवानों को 4000 रुपये परिधान भत्ता दिया जाता है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Police Jharkhand Police Headquarters