logo

Ranchi : 36 दिन बाद फिर से गुलजार होगा मोरहाबादी मैदान, खुल रही है दुकानें

morabadi2.jpg

रांचीः
आज से मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी दुकान फिर से खुल रहे है। करीब 36 दिन बाद सोमवार से मोरहाबादी मैदान फिर से गुलजार हो जायेगा। झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम की टीम मोरहाबादी मैदान पहुंची। अपर नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों से बात की और रजिस्ट्री कार्यालय और कचरा ट्रांसफर स्टेशन के समीप के चिह्नित जगह का मुआयना किया। 

27 जनवरी को हुई थी गैंगवार की घटना
बता दें कि 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान के पास गैंगवार की घटना हुई थी, जिसमें एक अपराधी कालू लामा मारा गया था। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सभी दुकानों को मोरहाबादी से हटाने का आदेश दिया था। इसे लेकर दुकानदारों में काफी रोष था। पहले तो कई दिनों तक वह आंदोलन करते रहे थे लेकिन जब बाद में मामला हाथ से निकलता गया तो दुकानदारों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 

12 मार्च तक लगा लें दुकान 
अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों के पास वेंडर लाइसेंस है वे आज से दुकान लगा सकते हैं। जिन दुकानदार को इन दोनों ही जगहों पर पर्याप्त जगह नहीं मिलती है, उन्हें दूसरे जगह पर सेट किया जायेगा। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी दुकानदारों को छह गुना छह फीट का जगह दिया जाएगा। इतनी ही जगह में दुकानें लगानी है। दुकानदारों से कहा गया है कि वे हर हाल में 12 मार्च तक चिह्नित जगह पर  सारी दुकानें शिफ्ट कर लें। 
अगर निर्धारित अवधि तक दुकानें नहीं लगाई गयीं, तो मैदान में छोड़ दी गयी दुकानों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी। मौके पर सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर विनीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

ना आय किसी तरह की दिक्कत 
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने रांची नगर निगम को पत्र लिखकर कहा है कि जब वह सोमवार को दुकान लगाएं तब नगर निगम अधिकारी भी वहां उपस्थित रहें, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो। तभी दुकानदार चिह्नित जगहों पर दुकानें लगायेंगे।