रांचीः
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। अदालत ने अमीषा को 5 मई तक का समय दिया है। इस दौरान अमीषा पटेल के खिलाफ कार्रवाई पर रोक का आदेश है। बता दें कि अमीषा पटेल ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत में उनके खिलाफ दाखिल शिकायत को निरस्त की मांग की है।
चेक बांउस हुआ था
गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2017 का है। हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई थी, कहा जाता है कि अमीषा ने अजय को फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर दिया था। फिल्म नहीं बनने पर अजय कुमार सिंह ने अपने पैसे मांगे तो अमीषा पटेल ने उन्हें चेक दिया। यह चेक बाउंस हो गया।
धोखाधड़ी का केस
अजय कुमार की ओर से अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया था। इसी मामले में अमीषा ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यह मामला करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है।