logo

Ranchi : रिम्स में खुलने जा रहा अमृत फार्मेसी, बहुत सस्ते दामों में मिलेंगी दवाएं

amrit.jpg

रांचीः
अब रिम्स में भी अमृत फार्मेसी स्टोर खुलेगा। इसे लेकर मंगलवार को एमओयू कर लिया गया है। एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड अमृत फार्मेसी स्टोर चलाता है। रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन के अनुसार यह स्टोर रिम्स के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे दो कमरों से संचालित किया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने में लगभग दो माह का समय है। 


काफी सस्ते दाम में मिलेंगी दवाईयां 
डॉ राजीव रंजन बताया कि अमृत फार्मेसी के खुलने से मरीज़ो को ब्रांडेड दवाईयां काफी कम कीमत में मिलेंगी। लगभग 30 प्रतिशत छूट के साथ ब्रांडेड दवाईयां मिल जाया करेंगी। और जेनेरिक एमआरपी से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध हो सकेंगी। मरीजो के लिए स्टेंट तथा अस्थिरोग में उपयोग होने वाले कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण के लिए इम्प्लांट भारत सरकार द्वारा नियत दर पर प्राप्त होगा। शासी परिषद् से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश के बाद अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने का एकरारनामा किया गया है।