logo

दो बाइकों की टक्कर में मासूम बच्ची सड़क पर गिरी, ट्रैक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत

bachi2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौरा में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मेदिनीनगर-पांकी मुख्य मार्ग पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, भलमंडा निवासी अमित कुमार (30) अपनी पत्नी सुनीता देवी (25) और बेटी अंजनी कुमारी (6) के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक, जिस पर जोगेंद्र साव (35) और बबन साव (32) सवार थे, से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद सड़क पर गिरी बच्ची अंजनी एक गुजरते ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी स्थिति गंभीर हो गई। सभी घायलों को तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंजनी को मृत घोषित कर दिया। घायल चारों व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया। साथ ही, घायल व्यक्तियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।