logo

झारखंड : लेवी नहीं मिलने से नाराज माओवादियों ने सीआरपीफ कैंप के पास फूंके वाहन

f95b354f-d666-403a-800b-f55b7a11ea49-780x470.jpg

लातेहार :
लातेहार (Latehar) में सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर शनिवार की देर रात माओवादियों के दस्ते ने हमला कर दिया। हमले का कारण माओवादियों को लेवी न देना बताया जा रहा है। शनिवार की देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite) भाकपा माओवादी ने अपनी धमक दर्ज़ करते हुए कई वाहनों को फूंक दिया। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए हो रहे सड़क निर्माण कार्य को बंद करने को कहा। इस घटना को महुआडांड थाना क्षेत्र के बसरकरचा सीआरपीफ (CRPF) कैंप के निकट अंजाम दिया गया।  

करीब 35 माओवादियों  ने पहुंचकर,8 वाहनों में लगाई आग 
बसरकरचा मोड से कुरो रोड तक चल रहे सड़क निर्माण को रोकने की चेतावनी जारी करते हुए,वहां खड़े 8 वाहनों में माओवादियों ने आग लगा दिया। शनिवार की देर रात आग लगाए गए वाहनों में एक पोकलेन और एक टाटा 407 गाडी शामिल है। इस घटना को अंजाम देने के लिए माओवादी करीब 35 की संख्या में बसरकरचा सीआरपीफ कैंप के निकट निर्माण कार्य की जगह पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि ठेकेदार दिलीप पांडेय की कंपनी के द्वारा इलाके में 33 किमी लम्बी सड़क परियोजना का काम 86 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है।