logo

टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव ''किलकारी", नन्हे कलाकारों ने "द शो मैन" राज कपूर को किया याद

tender.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
टेंडर हार्ट स्कूल में 27 दिसंबर को आयोजित वार्षिकोत्सव ''किलकारी" में बच्चें ने कला, संस्कृति और रचनात्मकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। पहली और दूसरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों ने ''द शो मैन'' राज कपूर के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके जीवन को समर्पित इस कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के एसडीओ आईएएस उत्कर्ष कुमार और भारतीय-अमेरिकी समाजसेवी शमीम अहमद शामिल हुए। 

विद्यालय के सभागार ''रंगायन'' में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने राज कपूर के जीवन को सर्कस के माध्यम से मंच पर जीवंत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी बच्चों ने अपने मनमोहक अभिनय और नृत्य से ऐसा समां बांधा कि सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इसके बाद ''शकुंतला" नाट्य प्रस्तुति, "जंगल डांस", "लिलिपुट डांस" और अंत में जोशीले "डिस्को डांस" ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी उजागर किया। 
मुख्य अतिथि आईएएस उत्कर्ष कुमार ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा, ''टेंडर हार्ट में आकर बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए अपने बचपन को फिर से जीने जैसा अनुभव है।'' उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें अपने सपनों को ऊंची उड़ान देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हर बच्चे के अंदर छिपी अद्भुत क्षमताओं को पहचानना और उन्हें निखारना बहुत जरूरी है। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रचार्या उषा किरण झा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि टेंडर हार्ट स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छुआ है। 
कार्यक्रम के समापन पर उप प्राचार्या कविता किरण झा ने सभी बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल बच्चों के लिए नहीं बल्कि अभिभावकों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव है, जहां उन्होंने अपने बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचते देखा। 
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जे मोहंती, हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला सहित सैंकड़ों विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Tender Heart School Annual Day