logo

संत जेवियर में शुरू हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि बन पहुंची दीपिका पाण्डे सिंह

XEVIERS.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची के संत जेवियर कॉलेज में 11 मार्च को "वार्षिक खेल प्रतियोगिता" आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अपना प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं के लिए 100 मी, 200 मी , 400 मी दौड़ , रिले दौड़ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दीपिका पाण्डे सिंह ( ग्रामीण विकास और पंचायती राज की मंत्री) के द्वारा वार्षिक खेल समाहरों का मशाल जला कर एवं कॉलेज गीत गाकर कर विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने ने बताया कि वे इन्हीं कॉलेज की छात्रा थीं, और उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा कॉलेज का नाम ऊंचा रखेगी एवं प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन दिया। 
खेल प्रतियोगिता में कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ.रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, उप प्रधानचार्य फादर अजय अरुण मिंज, इंटर कॉलेज के उप प्रधानचार्य फादर अजय अनिल तिर्की, रेक्टर. डॉ. फादर सुधीर कुमार मिंज, पूर्व प्रधान अध्यापक डॉ. फादर नबौर लकड़ा एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थें।
 

Tags - RANCHIRANCHINEWSRANCHIPOSTSTXEVIERSDIPIKAPANDEYCONGRESS