logo

संत माइकल्स कोलंबी में वार्षिक खेल आयोजन संपन्न, नन्हे छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

rthrh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
संत माइकल्स कोलंबी में आज वार्षिक खेल आयोजन का आयोजन किया गया। इसमें संत माइकल्स प्ले स्कूल के नन्हे छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा की गई। उन्होंने छात्रों को खेल भावना, एकता और टीम वर्क के महत्व पर जोर देते हुए प्रेरित किया।

अभिभावकों ने भी लिया प्रतियोगिताओं में हिस्सा
इस मौके पर कई आकर्षक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 'कलेक्ट द बॉल', 'फ्रॉग रेस', और 'एम द बॉल इंटू द बास्केट' जैसे खेल शामिल थे। इन खेलों में छात्रों ने अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन की खास बात रही कि बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया।वहीं, कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने साथियों के साथ ड्रिल्स भी प्रस्तुत किए। इसमें उन्होंने खेल से संबंधित प्रॉप्स और गानों के साथ कदम से कदम मिलाए। इस बीच छात्रों का उत्साह और जोश स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में विजेताओं को पुरस्कार देते हुए प्रधानाचार्य ने छात्रों और अभिभावकों की सराहना की। इसके साथ ही उन्हें खेल भावना और टीम वर्क के लिए बधाई दी। इस आयोजन ने छात्रों को खेल के माध्यम से एकता, अनुशासन और सहयोग की अहमियत को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।
 

Tags - St Michaels Columbine Annual Sports Saint Michaels Play School Jharkhand News Latest News Breaking News