द फॉलोअप डेस्क:
25 लाख के इनामी मगध जोन के प्रमुख रहे प्रद्युमन शर्मा का खास सहयोगी आनंदी पासवान राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हत्थे चढ़ गया है।एनआईए ने आनंदी पासवान उर्फ को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एनआईए झारखंड में टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही है। आनंदी पासवान से पूछताछ में एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही है। एनआईए फंडिंग करने वालों को तलाश रही है। मालूम हो कि आनंदी पासवान बिहार के अरवल जिले का रहने वाला है।
3 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
एनआईए रांची ब्रांच ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले कुख्यात प्रद्युमन शर्मा, उसका बेटा तरुण कुमार, अभिनव उर्फ गौरव गिरफ्तारी हो चुका है। जनवरी माह में दो आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल किया गया है।एनआईए को पता चला था कि जेल में बंद प्रद्युमन शर्मा ही उसके सहयोगी मगध जोन को फिर से मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे। उसके सहयोगी अपने दस्ते को मजबूत करने के लिए लेवी व रंगदारी की वसूली कर रहे थे। ताकि उससे हथियार और आईईडी बनाने का सामान आदि खरीद सकें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N