logo

JAC बोर्ड में 9वीं कक्षा की परीक्षा के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे करें आवेदन  

12313.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा साल 2025 के लिए 9वीं कक्षा और 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसे लेकर JAC ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में लिखा था, “28 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। इसके साथ ही विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। वहीं, इस दौरान आप JAC बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।”अभ्यर्थी कैसे करें JAC Board में 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
1.
JAC Board में 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिख रहे registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको 9वीं कक्षा का विकल्प चुनना है।
4. इस दौरान आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
5. फिर आप आवेदन फॉर्म को ठीक से पढ़कर भरें।
6. इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
7. जब आपका फॉर्म स्क्रीन पर आ जाए, तो उसे डाउनलोड कर के रख लें।

Tags - JAC Board JAC Board Exam JAC Class 9th Exam Registration for Exam Jharkhand News Latest News