logo

रांची में खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर और रवि बिश्नोई, JSCA में  इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का लगा जमावड़ा

jsca_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी के JSCA में क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी पहुंचे हुए है।  इसमें क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर और रवि बिश्नोई भी शामिल है। बता दें कि BCCI द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी 20 क्रिकेट के एक चरण का मैच सोमवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम के दोनों मैदानों पर शुरू हुआ। जिसमें अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया है। जानकारी के अनुसार हर दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर यहां मुबंई से बल्कि गोवा से खेलने पहुंचे है। वहीं अन्य जानेमाने खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हनुमा विहारी, राहुल त्रिपाठी के अलावा अनमोल प्रीत सिंह, केएस भरत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।


पहले दिन इनके-इनके बीच हुआ मैच
पहले दिन यानि सोमवार को चार मैच खेले गए। जिसमें गोवा का सामना आंध्र प्रदेश की टीम से हुआ। खेल में गोवा ने 6 विकेट गवाकर 232  रन बनाए। वहीं रन का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश 201 रन ही बना सकी और  31 रन से हार गई। वहीं दूसरा मैच सौराष्ट्र और पंजाब के बीच खेला गया। जिसमें सौराष्ट्र ने पंजाब को 37 रनों से मात दी है। इसके अलावा मणिपुर को रेलवे ने आसानी से नौ विकेट से तथा अरुणाचल प्रदेश को गुजरात ने छह विकेट से शिकस्त देकर अंक प्राप्त किए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N