logo

पलामू : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 719.56 ग्राम ब्राउन शुगर और कैश के साथ 3 गिरफ्तार

LKA18.jpg

पलामू
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 719.56 ग्राम ब्राउन शुगर और 8 लाख 89 हजार रुपये जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इस अवैध तस्करी में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ममला ड्रग्स तस्करी से जुड़ा हो सकता है और जांच जारी है।
कैसे हुई कार्रवाई?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News