द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा जिला के भंडरिया थाना के मदगड़ी गांव में रविवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच झड़प की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर घायल को देखने रामानुजगंज अस्पताल पहुंची। इस मौके पर प्रथम मेयर अरूणा शंकर ने कहा कि ऐसे मौके पर प्रशासन को संयम से काम लेना चाहिए। लेकिन उसकी जगह मदगडी में पुलिस प्रशासन के लोग उग्र होकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड करने का काम किया। जिसके कारण मदगडी में सामान्य स्थिति बिगड़ गयी। वर्षों से जिस मार्ग पर विसर्जन जुलूस निकल रहा था, यदि उसे परिवर्तित किया जाना इतना ही जरूरी था तो इस पर कोई भी निर्णय लेने से पहले प्रशासन को लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था। प्रथम महापौर ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए
प्रथम मेयर ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए। बताया गया कि उदित कुमार गुप्ता में पैर में गोली लगी है। आरोप है कि संजय गुप्ता पुलिस की लाठी से चोटिल हुए हैं। रामानुगंज के चिकित्सकों के अनुसार संजय की पैर की हड्डी टूट गयी है। प्रथम मेयर अरूणा शंकर ने घायल के परिजनों से भी मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।