logo

कोयल रिवरफ्रंट को बचाना हम सभी का कर्तव्य, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई होः अरुणा शंकर 

arun3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू के कोयल रिवर फ्रंट के ग्रिल को एक स्थानीय लड़के द्वारा रविवार की शाम तोड़ा गया है। इसकी सूचना पाकर प्रथम महापौर अरुणा शंकर कोयल रिवर फ्रंट पहुंची और दुख व्यक्त करते हुए कहा  मैंने तो कोशिश की शहर को सुंदर बनाने के  साथ शहर को एक पहचान देने की लेकिन कुछ  असमाजिक तत्वों द्वारा बार-बार उसे तोड़ा जा रहा जो दुखद है l मेरे महापौर पद को छोड़ें लगभग 1 वर्ष से ज्यादा हो गये लेकिन आज भी मैं अपने निजी खर्च से इतनी भीषण गर्मी के बाद भी  हर चौक चौराहा ,कोयल रिवर फ्रंट, डिवाइडर गांधी उद्यान में लगे पौधे में गाड़ी ,ड्राइवर ,माली रखकर पानी पटवाती, लाइट मैन रख कर सभी जगह के लाइट को मरम्मत करवाती, गांधी उद्यान की देखरेख करती, अपना निजी मशीन खरीद करके फॉगिंग करवाती हूं ताकि शहर के लोगों को अपना शहर स्वच्छ एवं सुंदर शहर मिल सके।  

लेकिन इस तरह असामाजिक तत्व शहर को तहस-नहस करेंगे तो यह खूबसूरती बहुत दिनों तक नहीं बनी रहेगी l प्रथम महापौर ने नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कोयल रिवर फ्रंट के किनारे बसे युवाओं की एक कमेटी बनाई जाए जो इसकी देखरेख कर सके l प्रथम महापौर ने कहा कोयल रिवर फ्रंट सिर्फ घूमने का ही स्थान नहीं बल्कि सैकड़ो लोगों को रोजगार दे रहा। इसे बचाना हम सबों का कर्तव्य है l

अरुणा शंकर ने  सांसद बी डी राम को कचरवा डैम पार्क शिलान्यास के लिए बधाई देते हुए कहा यह योजना मेरे कार्यकाल  एवं निगम का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसे भारत सरकार के अमृत योजना के तहत सांसद के प्रयास से स्वीकृत कराया गया। योजना टेंडर में विलंब होने के चलते काफी लेट हो गया इस योजना के तहत पार्क, कैफेटेरिया, जिम, सेल्फी प्वाइंट, बच्चों का गेम्स जोन और वाटर गेम्स की व्यवस्था की गई है। प्रथम महापौर ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कचरवा पार्क भी मेरे कार्यकाल में बना कोयल रिवर फ्रंट और गांधी उद्यान की तरह चर्चित और लोगों को आकर्षित करेगा।


अरुणा शंकर ने कहा कचरवा पार्क के साथ-साथ बहुत जल्द शहर को बड़े शहरों की तर्ज पर बड़ा तालाब के बगल में आधुनिक वेजिटेबल मार्केट भी मिलने जा रहा जिसकी स्वीकृति मैंने अपने बोर्ड से दे दी थी और सरकार से फंड भी उपलब्ध करा दिया था l जल्द इसका  भी निर्माण प्रारंभ होगा l इसके बनने से फुटपाथ एवं नाली के ऊपर  बैठकर बेच रहे सब्जी वेंडर को सम्मान से व्यवसाय करने का एक स्थान मिलेगा एवं निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के साथ सब्जी उपलब्ध होगा l
 

Tags - Aruna Shankar palamu Aruna Shankar meyor Aruna Shankar Koel Riverfront palamu news