logo

Assembly Session :  कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पेश किया जायेगा अनुपूरक बजट 

VIDHANSABHA11.jpeg

रांची  

सरकार के गठन और स्पीकर का चयन हो जाने के बाद अब  कल 11 दिसंबर को विधानसभा में राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन यानी 11 दिसंबर को दिन के 11-30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। मिली खबर के मुताबिक, इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट विधनसाभा पटल पर पेश किया जाएगा। वहीं, 12 दिसंबर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद सरकार का उत्तर और विश्वास मत हासिल करने की शेष प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। 

Tags - Budget Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking