logo

मानसून सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष करेंगे सर्वदलीय बैठक

monsoonsession2023_2023-07-26_at_12_19_46_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
28 अगस्त से शुरू होने वाला पंचम मानसून सत्र को लेकर आज विधानसभा में बैठक किया जाना है. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई है. सत्र को सुचारु रूप से कैसे चलाया जाये साथ ही सदन में जनहित से जुड़े अधिक से अधिक मुद्दे उठ सके, इसे लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। बता दें बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष को भी इस सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया गया है. जिसमें सत्ता पक्ष से सीएम हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वहीं विपक्ष से भाजपा के सचेतक बिरंचि नारायण साथ ही साथ आजसू, एनसीपी, भाकपा के अलावा निर्दलीय विधायकों को भी इस बैठक में बुलाया गया है.


सत्र के हंगामेदार होने की संभावना

बताया जा रहा है की इस मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष के कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. पक्ष की अगर बात की जाए तो खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, ओबीसी आरक्षण एवं मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दे सदन में उठा सकती है. वहीं विपक्ष बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दों पर सवाल उठा सकता है.  

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N