logo

रांची के लापुंग में जल जीवन मिशन के ऑफिस में हमला, कमरे में लगाई आग

lapung.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची के लापुंग में एक बार फिर से PLFI का वर्चस्व बढ़ने लगा है। शनिवार बार देर रात लापुंग जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला किया गया है।वहीं ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों से मारपीट भी की गई। एक कमरे को आग के हवाले भी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक दर्जन की संख्या में PLFI नक्सली वहां पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दफ्तर के कर्मचारी काफी दहशत में हैं। 

  5 लाख रुपये रंगदारी का किया था डिमांड

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में अंकित सिंह नाम के व्यक्ति ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की गई थी। उसने खुद को पीएलएफआई कमांडर बताया था।  इसको लेकर कंपनी के साइट इंचार्ज शंटी पटेल की ओर से प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी गई थी। कंपनी की तरफ से जब लेवी देने से इनकार कर दिया गया, उसके बाद ही इस हमले को अंजाम दिया गया है। इतना ही उन नक्सलियों वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकी भी दी है। कहा है कि जब तक लेवी नहीं दिया मिलेगा तबतक यहां काम करने नहीं दिया जाएगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N