रांची
आइसक्रीम नहीं देने पर युवक को चाकू मारने वाले आरोपी ऐनुस को सुखदेवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। यह घटना गुरुवार की शाम घटी थी, जब एक मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने आइसक्रीम बेचने वाले पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की। आरोपी की तलाश में गुरुवार रात से ही छापेमारी की जा रही थी, और शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उसे धर दबोचा।
घायल आइसक्रीम विक्रेता का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।