logo

बाबूलाल ने लगाया JMM और कांग्रेस पर आरोप, कहा- अजहर पर किया गया बम से हमला हार की हताशा का परिणाम

babulal30.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पाकुड़ विधानसभा से AJSU उम्मीदवार अजहर इस्लाम ने दावा किया है कि उनके काफिले पर बम से हमला हुआ है। अजहर के इस दावे के बाद भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से JMM और कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं। बाबूलाल ने अपने पोस्ट में लिखा है, “हार की हताशा में झामुमो-कांग्रेस एनडीए प्रत्याशियों पर जानलेवा हमले करा रही है। पाकुड़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर बम से किया गया जानलेवा हमला इसी बौखलाहट का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसे हमलों की कोई जगह नहीं है। धनबल के सहारे चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करने वाले झामुमो-कांग्रेस को जनता करारा जवाब देगी। वहीं, बाबूलाल ने ECI से मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। बाबूलाल ने लिखा है कि ECI उक्त मामले का संज्ञान लेकर घटना में संलिप्त सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें।”

 

बता दें कि पाकुड़ से आजसू प्रत्याशी अजहर ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान से लौटने के क्रम में उन पर बम से हमला किया गया, जो उनकी गाड़ी के पास आकर गिरा। इससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि घटना साहिबगंज जिले के कोटालपोखर के विजयपुर गांव के पास की है। वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags - Babulal Marandi JMM Congress Bomb attack AJSU Candidate ECI Election News Jharkhand Assembly Elections