logo

बाबूलाल मरांडी ने कथित घुसपैठ की जांच के लिए की SIT गठन की मांग, कहा- संताल में बदल गयी डेमोग्राफी 

MARANDI21.jpeg

रांची 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवम बाबूलाल मरांडी ने आज फिर कथित बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर राज्य सरकार को घेरा। कहा, SIT का गठन कर इसकी जांच होनी चाहिये। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेजे। मरांडी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने जगह बना ली है। संथाल परगना में तो यह स्पष्ट दिखाई पड़ रहा। पूरे संथाल परगना क्षेत्र की डेमोग्राफी ही बदल चुकी है। 1951से 2011के बीच लाखों की संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड क्षेत्र में आए हैं।


कहा कि केवल संथाल परगना क्षेत्र की जनगणना के आंकड़ों को देखा जाय तो 1951में यहां एसटी आबादी 44.67% मुस्लिम आबादी 9.44%और अन्य 45.2% थी जो 2011में क्रमशः 28.11%,22.73% और 49.2% हो गई। कहा कि हमारे आंकड़े बताते हैं कि मुस्लिम आबादी में अप्रत्याशित वृद्धि और आदिवासियों की आबादी में अप्रत्याशित कमी आई है। कहा कि इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित आदिवासी समाज हुआ है। 


उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर मामले पर राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति में लिप्त है।आदिवासी का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री केवल कुर्सी केलिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठा रही है। राज्य सरकार अविलंब एसआईटी गठित कर आदिवासियों की घटती जनसंख्या के कारणों की जांच कराए। नहीं तो केंद्र सरकार को जांच कराने केलिए अनुशंसा कर प्रस्ताव भेजे।


 

Tags - Babulal marandi infiltrationJharkhand News