logo

रामगढ़ में हुई 3 स्कूली बच्चों सहित 4 की मौत पर बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक 

BABULAL32.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रामगढ़ में आज सुबह  सड़क हादसे में 3 स्कूली बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि 3 स्कूली बच्चों सहित 4 लोगों की मौत की दुखद सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं दुर्घटना में घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

जानकारी हो कि आज सुबह आलू लदा एलपी ट्रक बोकारो से गोला की ओर आ रहा था। इसी दिशा से स्कूली बच्चों से भरा ऑटो भी आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर ही पलट गई। कई बच्चे ट्रक की चपेट में आ गए। इस सड़क हादसे में छह साल के अनमोल कुमार, छह साल के आशीष कुमार और ऑटो चालक 27 वर्षीय शरफ़राज अंसारी की मौत हो गई। मृत एक अन्य बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घायलों के नाम का अभी तक नहीं पता चल पाया है। ऑटो में कुल 11 सवार थे।


 

Tags - jharkhand-news-ramgarh-news-ramgarh-hindi-news-babulal-marandi