द फॉलोअप डेस्क
लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद रेल परिचालन प्रभावित हो गया। वन विभाग और रेलवे विभाग की टीम ने शनिवार को मृत हाथी के बच्चे को मालगाड़ी के नीचे से बाहर निकाला।
हाथी का बच्चा ट्रेन के नीचे फंस गया
मिली जानकारी के अनुसार बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर हाथियों का झुंड रेल पटरी पार कर रहा था। तभी मालगाड़ी आई और हाथी का बच्चा उसकी चपेट में आ गया। इसके बाद हाथी का बच्चा ट्रेन के नीचे फंस गया। इस वजह से गाड़ी को घटनास्थल पर ही रोकना पड़ गया।
इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड अक्सर विचरण करता है
वहीं रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मृत हाथी के बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अप लाइन के माध्यम से रेलवे परिचालन को कराया। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड अक्सर विचरण करता रहता है। वे रात में निकलकर किसानों के लगाए गए फसलों को खाते हैं।