logo

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत खराब, धनबाद से हैदराबाद रेफर किये गये 

dhullu1.jpg

धनबाद 

बाघमारा के विधायक ढुल्ली महतो की तबीयत अचानक खराब हो गयी है। मिली खबर के मुताबिक उनको सांस ओर पेट में दर्द की शिकायत हुई है। उनको आनन-फानन में धनबाद जिले के अशर्फी अस्पताल में एडमिट किया गया है। यहां चिकित्सकों ने उनके रोग की गंभीरता को देखते हुए हैदराबाद में इलाज कराने की सलाह दी है। इससे उनके परिजनों और समर्थकों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालांकि जांच कर रहे चिकितस्कों ने महतो की हालत को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। 

रांची से हवाई मार्ग से जायेंगे हैदराबाद 
विधायक के समर्थकों ने बताया कि उनको सड़क मार्ग से रांची ले जाया जायेगा फिर रांची हवाई मार्ग के जरिये वे हैदराबाद जायेंगे। खबरों में बताया गया है कि हैदराबाद में उनके इलाज के लिए एक नामी अस्पताल से संपर्क किया गया है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम विधायक का इलाज करेगी। खबर लिखे जाने तक महतो को हैदराबाद ले जाने की तैयारी पूरी की जा रही है। बता दें कि ढुल्लू महतो बीजेपी के टिकट पर बाघमारा के विधायक हैं। कोल माफिया से तना-तनी के कारण वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विधायक होने के साथ वे बीसीसीएल की मजदूर यूनियन से भी जुड़े हुए हैं।