रांचीः
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की आरोपी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से 1 महीने के अंतरिम जमानत मिली थी। 3 फरवरी को उस जमानत की अवधि पूरी हो गई। इसलिए निलंबित आईएस पूजा सिंघल ने फिर से ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि 3 जनवरी को ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पूजा सिंघल को बड़ी राहत दी गई थी। करीब 8 माह के बाद वह जेल से बाहर आईं थीं। पूजा सिंघल को उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर यह 1 माह की जमानत मिली थी। ताकि, वह अपनी बेटी के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें। जमानत की अवधि के दौरान उनको रांची आने की मनाही थी। अब फिर से उन्होंने ईडी की विशेष न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। 6 मई को उनके 25 ठिकानों पर एक साथ ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। उस दिन उनके सीए के आवास से 19.31 करोड़ कैश बरामद हुए थे।