द फॉलोअप डेस्कः
रांची के चुटिया थानाक्षेत्र के रेडिशन ब्लू के सामने एक्सट्रीम बार में हुए डीजे हत्याकांड मामले में एक अपडेट आया है। रांची सिविल कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार बार के संचालक विशाल, उदय सिंह, पंकज अग्रवाल और रवि कुमार को बेल प्रदान की है। घटना 26 मई को रात घटी थी, जिसमें संदीप प्रमाणिक उर्फ डीजे सैंडी की मौत हो गई थी। जिसके बाद 28 मई को पुलिस ने मारपीट के आरोप में बार के मालिक उदय शंकर सिंह, बार का लीज होल्डर विशाल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
घटना को लेकर चुटिया थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी। पहली प्राथमिकी मृतक डीजे संचालक संदीप के मित्र और बार के मैनेजर शुभम कुमार के बयान पर अभिषेक उर्फ विक्की, उसके पिता अशोक सिंह, समरुद्दीन उर्फ छोटू, प्रतीक व मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन के खिलाफ नामजद दर्ज करायी गयी।
दूसरी प्राथमिकी अभिषेक सिंह ने बार के मालिक, लीज होल्डर सह संचालक, मैनेजर, बाउंसर व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी। जबकि तीसरी प्राथमिकी बार के मालिक उदय शंकर सिंह के बयान पर अभिषेक व उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट को लेकर दर्ज करायी गयी।