द फॉलोअप डेस्क
हर साल पुरानी रांची में आदिवासी समुदाय सरना स्थल मैदान में डुमबु जतरा का आयोजन करता आया है। लेकिन इस बार विशेष समुदाय द्वारा इस जतरा को रोकने का प्रयास किया गया। इससे आदिवासी समाज में आक्रोश फैल गया है। यह तनाव आदिवासी समुदाय के पारंपरिक जतरा को रोकने के प्रयास के बाद उत्पन्न हुआ है।
जतरा को रोकने की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों आदिवासी जतरा स्थल पर पहुंच गए। आदिवासियों ने कहा कि हर साल आदिवासी धर्म संस्कृति और परंपरा का निर्वाह इस जतरा स्थल पर होते आया है और यहां पर सैकड़ों खोड़हा जतरा का गवाह भी बना है। लेकिन इस साल विशेष समुदाय ने जतरा को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थित बनने लगी। दोनों समुदाय के बीच तनाव को कम करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने दोनों समुदायों को समझाने का प्रयास किया है और शांति बनाए रखने की अपील की है।