logo

जमशेदपुर : बैंक मैनेजर ने ग्राहको के खाते में मारी सेंध, चेक क्लोनिंग कर उड़ा लेता लाखों रुपये

frau4.jpg

जमशेदपुरः
जमशेदपुर में एक बैंक मैनेजर साइबर फ्रॉड का सरगना निकला। पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की साकची शाखा के मैनेजर कीर्तिचंद्र खालखो (56) को गिरफ्तार किया है। यह फ्रॉड गोलमुरी के रहने वाले कुलदीप कौर और भगवंत सिंह के खाते से किया गया है। कुलदीप व्यापारी हैं और साकची बाजार में कपड़े का बड़ा शोरूम है। कुलदीप कौर के पति भगवंत सिंह की मौत एक साल पहले हो चुकी है। बैंक मैनेजर कीर्तिचंद्र को इसकी जानकारी थी। भगवंत की मौत के बाद उनके एफडी, एलआईसी, पीपीएफ के सारे पैसे इसी खाते में ट्रांसफर होकर आ गए थे। उनके नाम से पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त खाते से 18 लाख 90 हजार की निकासी कर ली गई थी।


चेक को रोका बैंक ने 
पीड़ित कुलदीप कौर ने साइबर थाने में दर्ज एफआईआर में अपने बैंक पंजाब नेशनल बैंक और जिओ कंपनी दोनों को पार्टी बनाते हुए केस किया था। रुपयों की निकासी 3 मार्च को 2022 को की गई थी। इस गिरोह ने कुलदीप कौर के दो और चेक से 35 लाख 87 हजार 600 रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। 5 मार्च को शहजाद नामक व्यक्ति के एसबीआई शालीमार गार्डन गाजियाबाद के अपने अकाउंट में 8 लाख 89 हजार और शुभम कुमार ने पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एसबीआई बैंक में 26 लाख 98 हजार 600 रुपये का चेक अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए डाला तो बैंक ने रोक दिया था। इसके बाद ही कुलदीप कौर को ठगी के बारे में जानकारी मिली।


मैनेजर ही निकला सरगना 
पुलिस ने जांच में पाया कि बैंक प्रबंधक कीर्तिचंद्र खालखो ने जिस तरह ठगों द्वारा जारी क्लोन चेक को भुगतान के लिए जारी कर दिया था। उसमें न तो चेक की वास्तविकता और न ही अधिक राशि होने के बाद चेक जिसके नाम का है, उससे ही फोन से सम्पर्क किया था। इसके लिए साइबर थाना की टीम ने जांच करते हुए तीन बार में कीर्तिचंद्र खालखो से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बताया था कि चेक आने के बाद उन्होंने कुलदीप कौर को कॉल किया था।