logo

गुमला : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की लगातार कोशिश, आज बाबा टांगीनाथ के दरबार में मिला प्रतिबंधित मांस

maans.jpg

गुमलाः
इन दिनों सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। गुमला डुमरी थाना क्षेत्र के टांगीनाथ धाम से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ पर प्रतिबंधित जानवर को काटने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को मौके हड्डी का टुकड़ा, सुखा हुआ चमड़ा, सिर की हड्डी और कटा हुआ मांस मिला है। कहा जा रहा है कि यह दो से तीन दिन पुराना है। 


वीडियो नहीं वायरल करने का कहा गया 
ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ के ऊपर शिवलिंग है और वहां ऐसी चीजें मिलना सही नहीं है। बाबा टांगीनाथ सामिति और हिन्दू संगठन के लोगों ने इसकी निंदा की है। चैनपुर एसडीओ प्रीति किस्कू ने कहा कि घटना में जो भी शामिल है उनपर कार्रवाई की जाएगी। टांगीनाथ धाम समिति को प्रशासन ने वीडियो वायरल नहीं करने को कहा है। एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने कहा की आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। 


लोहरदगा में भी हुई थी ऐसी घटना 
बता दें कि दो दिन पहले ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था। लोहरदगा में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिला था। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस की तत्परता से मामले को संभाल लिया गया था, तुरंत ही साफ सफाई करवा दी गई थी।