logo

गिरिडीह में मिला प्रतिबंधित मांस, बाबूलाल ने कहा- झामुमो कांग्रेस-सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं

BABULAL32.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह में एक घर से प्रतिबंधित मांस मिला था। इसके बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में घुस कर तोड़फोड़ भी किया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और भीड़ को काबू में किया। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झामुमो-कांग्रेस को घेरे में लिया है। 

बाबूलाल मरांडी ने कहा गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में गौ मांस का टुकड़ा फेंक कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कृत्य न केवल निंदनीय है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आस्थाओं पर सीधा हमला है। झामुमो कांग्रेस सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। अपराधियों को पता है कि वोट बैंक के कारण झामुमो कांग्रेस की सरकार उन्हें संरक्षण देगी। 

हेमंत सरकार की शह पर हो रही गौ हत्या और हमारे पारंपरिक मूल्यों को नष्ट करने की साजिशें अब और नहीं सहन की जा सकतीं। ऐसे कृत्य सिर्फ समाज में अशांति फैलाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। सभ्य समाज में इस तरह के घृणित कृत्यों की कोई जगह नहीं हो सकती। हिंदू अस्मिता के साथ अब और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec