logo

झारखंड में चुनाव से पहले इन 2 जिलों में वाहनों से मिले नगद, पूछताछ जारी

जोगेो3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। कुछ ही दिनों में झारखंड में चुनाव होना है उससे पहले सभी जिला प्रशासन ने गश्ती तेज कर दी है। विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने दो जिलों से 2 लाख 75 हजार कैश बरामद किए हैं। मामला पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया और धनबाद के मैथन का है। दरअसल पुलिस धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला रही थी इसली दौरान एक गाड़ी से 2 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये गये। वहीं एक और गाड़ी से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किये गये है। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ चल रही है। उनसे बरामद रुपयों का ठोस स्त्रोत मांगा गया है।  दूसरी घटना पूर्वी सिंहभूम जिले की है। दरअसल पुलिस चाकुलिया के बेंद में बने एक चेक पोस्ट पर गुरुवार की रात छापेमारी चल रही थी। इस दौरान पुलिस को एक वाहन की तलाशी ली तो वहां से 50 हजार बरामद किये गये। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गयी तो वे पैसे के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है।

 

Tags - Jharkhand News Elections in Jharkhand Jharkhand Latest News Jharkhand News