द फॉलोअप डेस्क
गुजरात के वापी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले कुछ भिखारियों ने एक युवक पर जबरन भीख मांगने का दबाव डाला, लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो उन्होंने उसे ऐसी दर्दनाक सजा दी कि उसकी जान ही चली गई। 5 मार्च को वापी की एक सुनसान जगह पर एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका हुई। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि इस हत्या के पीछे रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले तीन युवक शामिल थे। पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ हुई, तो जो खुलासा हुआ वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
"भीख मांगो या मरने के लिए तैयार रहो"
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मृतक युवक से उनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी। उन्होंने उसे भीख मांगने के लिए अपने गिरोह में शामिल होने का दबाव डाला, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। यही बात आरोपियों को इतनी नागवार गुजरी कि वे उसे सहारा मार्केट के पास एक वीरान जगह पर ले गए और बेहरहमी से उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। युवक तड़पता रहा, लेकिन दर्द की शिद्दत सहन न कर पाने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
भीख मंगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इस जघन्य अपराध में शामिल तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। मुख्य आरोपी आदेश रामसेठ भोसले उर्फ आदु का पूरा परिवार महाराष्ट्र और अन्य रेलवे स्टेशनों पर भीख मांगने का काम करता है। इतना ही नहीं, उन्होंने चार अन्य नाबालिगों को भी अपने गिरोह में जबरन शामिल कर रखा था। यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि भीख मंगवाने वाले गैंग की डरावनी हकीकत को उजागर करती है। पुलिस अब इस गिरोह के पीछे के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।