द फॉलोअप डेस्क
बंगाल सरकार की ओर से राज्य से बाहर आलू भेजने पर रोक लगा दी गई है। इस निर्णय को लेकर सरकार ने कहा कि प्रदेश में आलू की बढ़ती कीमत थामने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस कड़ी में पुलिस ने झारखंड सीमा पर डीबूडीह चेकपोस्ट के समीप गुरुवार को वाहनों को रोककर चेकिंग की। इसमें पाया गया कि वाहन आलू लेकर दूसरे राज्य जा रहे थे। वहीं, बंगाल सरकार की इस कार्रवाई के बाद से ही व्यवसायियों में रोष देखने को मिल रहा है।झारखंड, बिहार के कई जिलों में आलू भेजने पर लगी रोक
बंगाल सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बाद से झारखंड और बिहार के कई जिलों में आलू भेजने पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर सुबह से ही पुलिस ने आसनसोल के डीबूडीह चेकपोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। इस दौरान वाहनों को बिना जांच आगे जाने नहीं दिया जा रहा था। बता दें कि, सरकार के इस फैसले पर बर्नपुर और आसनसोल सहित विभिन्न जिलों के दर्जनों व्यवसायियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।बंगाल में हो रहा जरूरत से अधिक आलू का उत्पादन
आलू व्यवसायियों ने कहा कि बंगाल राज्य में जितने आलू की जरूरत है, उससे अधिक का उत्पादन हो रहा है। इसलिए आलू लदे वाहनों पर अंकुश लगाने से पहले प्रशासन द्वारा टैक्स कम किया जाए। साथ ही जगह-जगह होने वाली वाहनों की जांच के नाम पर पुलिस की वसूली भी गांव में बंद होनी चाहिए। इससे भी बाजार में आलू की कीमतों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है।