logo

लोहरदगा पुलिस और NCB की बड़ी कार्रवाई, 250 KG गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

LOHARDAGAPOLICE.jpg

द फॉलोअप डेस्क, लोहरदगा 

लोहरदगा जिले में पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुडू थाना क्षेत्र के मस्जिद मोड़ के पास एक ट्रक से 250 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। तस्कर प्लाइवुड के बीच गांजा छिपाकर इसे ओडिशा से बिहार तस्करी के लिए लाए थे। एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी हारिस बिन जमां के नेतृत्व में कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार और एनसीबी की टीम ने मिलकर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में 13 बोरियों में बंद कुल 250 किलोग्राम गांजा छिपा हुआ था। तस्कर अपनी चालाकी से गांजा को प्लाइवुड के नीचे रखकर इसे ले जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रक के चालक अर्जुन कुंवर जो बिहार के औरंगाबाद का निवासी है और खलासी रमेश महतो जो भोजपुर निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम ने तीन अन्य आरोपितों को चंदवा रोड से गिरफ्तार किया जो कार में सवार होकर फरार होने के प्रयास में थे। इस मामले में एनसीबी की टीम अब जांच आगे बढ़ा रही है।

ऐसे पुलिस को मिली सफलता 
लोहरदगा पुलिस के मुताबिक बरामद गांजा की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। संबलपुर से मालवाहक ट्रक राउरकेला होते हुए सिमडेगा के बाद गुमला पहुंचा था। ट्रक लोहरदगा होते हुए कुडू होकर बिहार के गया की ओर जा रहा था। इसकी सूचना एनसीबी को मिली थी।

एनसीबी की सूचना पर कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। एनसीबी और कुडू थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। जब मालवाहक ट्रक कुडू मस्जिद चौक पहुंचा तो उसे रोककर जांच की गई। इस दौरान प्लाइवुड के बीच छिपाकर रखा गया 13 बोरा गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पांच लोगों को हिरासतमें लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags - Lohardaga Police and NCB 5 smugglers arrested with 250 KG ganja lohardaga news ncb ranchi jharkhand crime news arrested 5 smuggler