logo

Asia Cup-2023 : भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला आज

indvspak.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची 
आज शाम 3 बजे भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जायेगा। जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर सी है। दिलचस्प यह है की इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। बता दें की महज एक सप्ताह के दरमियान भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आपस में भिड़ेंगे। जो काफी रोमांचक होने वाला है। इससे पहले 2 सितंबर को मुकाबला खराब मौसम की वजह से अधूरा रह गया था। लेकिन आज यह उम्मीद लगाई जा रही है की दोनों टीमें मैदान में खेलती हुई नजर आने वाली है।

हालांकि, सभी प्रशंसकों के लिए यह खुशी की बात है कि दोनों टीमें एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ हैं क्योंकि एशिया कप सुपर फोर मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा टूर्नामेंट में पूरी ताकत लगा रही है और दो अंकों और 1.051 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है। भारत के लिए, यह बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के शक्तिशाली तेज आक्रमण के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कौशल की परीक्षा होगी।