logo

मंईयां सम्मान योजना में आया बड़ा अपडेट, इस बार सिर्फ अप्रैल माह की मिलेगी किस्त 

मंईया.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को इस बार केवल अप्रैल माह की 2500 रुपये की राशि मिलेगी। मई माह की किस्त अगले महीने भेजी जाएगी। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे लाभुकों का वेरिफिकेशन कार्य जल्द पूरा करें और फिर एक महीने की राशि लाभुकों के बैंक खातों में भेजें। इस बार विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी जिलों को एक ही दिन में भुगतान करने की बाध्यता नहीं होगी। जैसे ही किसी जिले का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा, उसी समय उस जिले के लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा सकती है। 

जिलावार आवंटित राशि 
रांची – 8235 करोड़ रुपए 
खूंटी – 1650 करोड़ रुपए 
गुमला – 2205 करोड़ रुपए 
सिमडेगा – 1740 करोड़ रुपए 
लोहरदगा – 1770 करोड़ रुपए 
लातेहार – 2460 करोड़ रुपए 
जमशेदपुर – 5475 करोड़ रुपए 
चाईबासा – 3750 करोड़ रुपए 
सरायकेला – 2895 करोड़ रुपए 
विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि वेरिफिकेशन कार्य समय पर पूरा होते ही सभी लाभुकों को अप्रैल की राशि बिना किसी देरी के मिलेगी। मई की राशि अगले महीने अलग से दी जाएगी।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Mainiya Samman Yojana Jharkhand Latest News