logo

सिमडेगा के इस गांव में बिना बिजली जलाए मिला हजारों रुपये का बिल, ग्रामीण परेशान

रदरद.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा में बिजली विभाग का एक कारनामा सामने आया है। दरअसल जिस गांव में बिजली की तार हीं नहीं गुजरी और जहां लोगों ने आज तक बिजली के दर्शन नहीं किए। वहां के ग्रामीणों को बिजली विभाग ने लंबा चौड़ा बिजली का बिल थमा दिया है। अब बिना बिजली जलाए हजारों रुपए के बिल देख ग्रामीण काफी परेशान हैं। मामला सिमडेगा के बानो प्रखंड के सोय पंचायत एला पतरा टोली गांव का है। जहां आजादी के बाद आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा। गांव के लोग बिजली के बिना जीवन बिता रहे हैं। इसके बावजूद गांव के ग्रामीणों के नाम से बिजली विभाग ने हजारों रुपए की बिल भेज दिया। अब ग्रामीण ये सोच कर परेशान हैं कि उन्होंने बिजली का उपभोग किया हीं नहीं तो बिजली का बिल कैसे आ गया। 


8 साल पहले दिया गया था स्वीच बोर्ड 
दरअसल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के दौरान ग्राम सभा के द्वारा 08 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को बिजली के स्वीच लगे बोर्ड थमा दिया गया। इसके बाद न तो गांव में बिजली की तार पहुंची न कभी बिजली जला। कुछ वर्ष पूर्व भी ग्रामीणों को बिजली का बिल मिला था। उस वक्त ग्रामीण बिजली विभाग को आवेदन देकर बिल को बंद करवाए थे। लेकिन फिर से हजारों का बिल ग्रामीणों के लिए आज परेशानी का सबब बन गया है। इस बिजली बिल से परेशान होकर ग्रामीण प्रखंड प्रमुख से मिलकर अपनी समस्या रखे। जिसपर प्रखंड प्रमुख ने कहा की ये गलत है, इस तरह बेवजह बिल भेज कर विभाग ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा की विभाग बिल बंद करे। नहीं तो दलबल के साथ वे विभाग जायेंगे। 


इन लोगों को मिला बिजली बिल  
मार्टिन जोजो- 29750 रुपया 
गेल्डसन जोजो -29750 रुपया 
मतियस जोजो- 17881 रुपया

Tags - Simdega News Simdega News Simdega Latest News