logo

भाजपा विधायक दल की बैठक में बोले बिरंचि- नियोजन नीति, ध्वस्त विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दों को सत्र में उठाएंगे 

bjpnews2023-07-27_at_10_48_23_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
राज्य सरकार की नाकामियों, वादा खिलाफी, नियोजन नीति, ध्वस्त विधि व्यवस्था जैसे जवलंत विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। पार्टी कल से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में इन विषयों को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगेगी। ये बातें विधायक बिरंची नारायण ने कहा विधायक दल की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि यह सरकार फिर एक बार युवाओं, बेरोजगारों को छलने का काम कर रही है। राज्य में लाखों पद खाली हैं लेकिन बिना नियोजन नीति स्पष्ट किए हेमंत सरकार दिखावे केलिए वेकेंसी निकाल रही। उन्होंने कहा कि राज्य में आम खास, दलित, महिला, आदिवासी, व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी बेलगाम हैं। भाजपा विधानसभा में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाएगी। कहा इसके अतिरिक्त गांव, गरीब, किसान के सभी ज्वलंत मुद्दों को भाजपा प्रमुखता से उठाएगी।

विधायक दल के नए नेता पर केंद्रीय पर्यवेक्षक ले रहे विधायकों की राय

प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बिरंचि नारायण ने विधायक दल के चयन पर कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारे सभी निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से विमर्श आधारित होते हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा सभी विधायकों से इस संबंध में राय ली जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व नए नेता विधायक दल पर फैसला लेगा।