logo

बीजेपी का आरोप : नेताओं का फोन किया जा रहा टेप, चुनाव आयोग से की शिकायत 

वरज0040000.jpg

रांची 

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और ज्ञापन सौंपा कि भाजपा नेताओं का फोन टेप किया जा रहा है। सुधीर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पुलिस के उच्च पदाधिकारियों द्वारा  भाजपा के नेताओं एवं पदाधिकारियों का फोन टेप किया जा रहा है। केवल फोन ही नहीं बल्कि भाजपा नेताओं की रेकी की जा रही है। भाजपा नेताओं के आवास एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने की योजना बनायी जा रही है।


श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि उनके नेताओं का कैसे फोन टेप हो रहा है। चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति का फोन टेप करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ में आर पी एक्ट की धारा 123 (7) के तहत अपराध है। ऐसा करना भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 5(2) के तहत भी अपराध है। बिना पुलिस के उच्च अधिकारियों के यह फोन टैपिंग संभव नहीं है। फोन टैपिंग में राज्य के आला अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest

Trending Now