द फॉलोअप डेस्कः
भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने मंगलवार को बरहेट विधानसभा सीट के लिए नामांकन कर लिया है। उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बरहेट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गमालियल हेंब्रम ने कहा कि बारिश हो चुकी है, कीचड़ भी हो गया है, बस इसमें कमल खिलने की तैयारी है। इस बार बरहेट में कमल का खिलना तय है। उन्होंने कहा कि जीत के प्रति वे पूरी तरह से आस्वस्त हैं। उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन उन चुनौतियों के सामने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता खड़ी है।
गमालियल हेम्ब्रम ने कहा कि बरहेट में मूलभूत सुविधाओं की कमी है यह उनका चुनावी मुद्दा है। क्षेत्र की जनता को पानी और अच्छी सड़क तक नसीब नहीं है। बिजली और स्वास्थ्य सेवा का भी हाल बेहाल है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उस जैसे छोटे सिपाही पर जिस तरह से भरोसा जताया है वे उस भरोसा पर पूरी तरह से खड़ा उतरेंगे और यह सीट जीतकर वे पार्टी की झोली में डालेंगे।