logo

कल से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, भाजपा नहीं चुन सकी विधायक दल का नेता

bjppp.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है, लेकिन सदन नेता प्रतिपक्ष के बिना ही चलने वाला है। इसकी वजह यह है कि भाजपा, जो विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल है, अब तक विधायक दल का नेता नहीं चुन सकी है। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में पिछड़ गई थी, और अब तक विधायक दल का नेता घोषित नहीं होने के कारण सदन में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता भी नहीं मिल पा रही है।

पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि बजट सत्र से पहले ही विधायक दल का नेता घोषित कर दिया जाएगा लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पदों की बहाली के लिए भी भाजपा को दिशा-निर्देश दिए थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष के कोरम को पूरा करने के बावजूद इस पर अमल नहीं हो पाया है।

 

Tags - bjp jharkhand babulal marandi bjp news jharkhand vidhansabha