गढ़वा
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर मांग की कि गढ़वा के डीएसपी, जो अभी वर्तमान में श्रीवंशीधर नगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर आसीन सत्येंद्र नारायण सिंह हैं, उनको चुनाव कार्य से दूर रखते हुए उनको पद से हटाया जाये।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सत्येंद्र नारायण सिंह जिस प्रकार अपना कार्य कर रहे हैं वो किसी भी तरह से पुलिस पदाधिकारी का काम नहीं है। भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थकों पर जिस प्रकार ये केस मुकदमा कर रहें हैं उससे स्पष्ट है कि किस उद्देश्य से इनको भेजा गया है। सत्येंद्र सिंह भाजपा के कार्यकर्ताओं को आतंकित कर उनके खिलाफ आवेदन लेकर केस कर रहे हैं। डीएसपी के इशारे पर जितने भी केस हुए हैं, सबकी प्रति मुख्य चुनाव पदाधिकारी को प्रतिनिधिमंडल ने दी है। मामले में चुनाव आयोग ने जांच का आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी आदि शामिल थे।