logo

भाजपा ने घोषणापत्र में कहा- BPL परिवार को 3 गैस सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त, हर दिन आधा लीटर दूध

GHOSNAPATR.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। 10 मई को मतदान होना है। ऐसे में पार्टियों के घोषणा पत्र सामने आने शुरू हो गये हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र 'विजन डॉक्यूमेंट' आज बेंगलुरु में जारी किया है। घोषणापत्र के अनुसार सभी बीपीएल परिवारों को साल में 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में दिये जाएंगे। युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान एक-एक सिलेंडर दिए जाने का वादा है। वहीं 'पोषण' योजना भी शुरू की जाएगी। जिसमें बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्ना-सिरी धान्य मासिक राशन किट दिया जाएगा। 


गरीब परिवार को 10 लाख का घर 
जे. पी. नड्डा ने कहा कि जब बी. एस. येदियुरप्पा जी ने यहां की सत्ता संभाली और बाद में बोम्मई जी ने जारी रखा। इसलिए यह कहा जा सकता है कि भाजपा सरकार ने आपदा को अवसर में बदल दिया। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है। वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT