द फॉलोअप डेस्क
भाजपा के राष्ट्रीय नेता गौरव वल्लभ ने 11 नवंबर को मारू टावर स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जमकर मलाई मारो यानी जेएमएम के नेतृत्व में चल रही महाठगबंधन सरकार ने पिछले 5 साल में लगभग 60 भ्रष्टाचार के काम किए। उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार की खाई हर विभाग और औधे तक फैल गयी है, जिसमें नेताओं से लेकर आला अधिकारी शामिल हैं। राज्य की विकास और लोगों के कल्याण के लिए भेजी हुई राशि को सत्ता में बैठे हुए लोग अपने लालच की भेंट चढ़ा रहे हैं।
गौरव ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का संकट इतना गंभीर हो गया है कि सरकारी छापों का सिलसिला समाप्त ही नहीं हो रहा है। 9 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के यहां छापा इसका सबसे बड़ा उदहारण है। इनकम टैक्स ने श्रीवास्तव के 17 ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान करीब ₹150 करोड़ की बेनामी संपत्ति और दस्तावेज जब्त किये गए। वहीं, 8 अक्टूबर, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई स्थानों पर छापे मारे, जिनमें अंचल अधिकारियों (सीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) के निवास शामिल थे। इन छापों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई, जो वित्तीय अनियमितताओं के व्यापक पैमाने को उजागर करती है। धनबाद डीटीओ सहित कांके और नामकुम के अंचल अधिकारियों पर ईडी की भूमि घोटाले की जांच को प्रभावित करने के लिए ₹5.71 करोड़ की डील करने के आरोप हैं।गौरव वल्लभ ने बताया कि झारखंड सरकार के ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों में धोखाधड़ी कर ₹56 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में गठित एसआईटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एसआईटी की छापेमारी में ₹37 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी ने अवैध खनन और भूमि घोटालों में मनी लांड्रिंग के आरोप लगाए हैं, जिनमें ₹1,000 करोड़ से अधिक की अवैध आय का खुलासा हुआ है। अपने आप को धरती पुत्र कहने वाले हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की 8.5 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हड़प ली। इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार चार्जशीट किए गए दो लोग हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी है पंकज मिश्रा को झामुमो का प्राथमिक वित्तीय प्रबंधक कहा जाता है और वह प्रमुख मामलों पर हेमंत सोरेन को सलाह देते रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रेस प्रवक्ता अजय साह और सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक भी मौजूद रहे।