logo

भाजपा विधायक दल की बैठक कल, बाबूलाल मरांडी करेंगे अध्यक्षता 

BABULALALALLAL.jpg

रांची 

प्रदेश भाजपा ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। मिली खबर के मुताबिक हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के जो विधायक जीते हैं, उनकी बैठक प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। बाबूलाल मरांडी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। विधायक दल की ये बैठक कल यानी 8 दिसंबर की शाम 7 बजे होगी। 
पार्टी सूत्रों ने कहा है कि यह बैठक रांची के प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई है। बता दें कि 9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। षष्टम् विधानसभा का यह पहला सत्र बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इसमें सभी नए विधायक शपथ लेंगे। हेमंत सरकार की कैबिनेट के लिए 11 मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी हो चुका है और इनके विभाग भी तय किये जा चुके हैं।  


 

Tags - BJP Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking