logo

चुनाव के बाद BJP के बाहरी नेता टॉर्च लगाकर भी ढूंढने से नहीं मिलेंगे- जमुआ में बोले सीएम हेमंत सोरेन 

HSOREN17.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

सीएम हेमंत सोरेन ने आज गिरीडीह, गांडेय और जमुआ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशियों की जीत और दोबारा सरकार बनाने का दावा किया। इस दौरान सीएम ने जमुआ में कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी के ये बाहरी नेता टॉर्च लगाकर भी ढूंढने से नहीं मिलेंगे। सोरेन ने कहा कि एक तरफ गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक हैं, दूसरी तरफ भाजपा के पूंजीपति लोग हैं। इनकी नजर राज्य की खनिज संपदा पर है। कहा कि बीजेपी राज्य की खनिज संपदा को अपने कारोबारी मित्रों को देना चाहती है। इसीलिए कई राज्यों के बीजेपी नेता यहां गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं। 


हेमंत सोरेन ने आगे कहा, चुनाव के बाद भाजपा के यह बाहरी लोग आपको टॉर्च लगाकर भी ढूंढने से नहीं दिखेंगे। ये सब बहुत जल्दी यहां से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे। सीएम ने गिरिडीह की चुनावी सभा में कहा कि महाजनी प्रथा के खिलाफ आदरणीय दिशोम गुरुजी ने संघर्षी आंदोलन किया था। आज आपकी अबुआ सरकार ने भी आपको महाजनों के चंगुल से निकाल कर आपके आर्थिक बोझ को कम करने की भी कोशिश की है। कहा कि संवैधानिक संस्थाएं केंद्र सरकार के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही हैं। लेकिन इसके बावजूद झारखंड की जनता का भरपूर आशीर्वाद अबुआ सरकार के साथ है। कहा, हम बरकट्ठा भी जीत रहे हैं, हम जमुआ भी जीतेंगे। कहा कि आपके इस बेटे और भाई ने आपका सारा बोझ अपने कंधे पर लिया है। आप सशक्त रहेंगे तो हमारा झारखंड भी मजबूत रहेगा।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking