logo

इरफ़ान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने चुनाव आयोग पहुंची BJP, राज्य बदर और नामांकन पर रोक की मांग 

sitasoren.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। साथ ही ज्ञापन देकर मांग किया कि विधानसभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर कर दिया जाय और उनको नामांकन से रोका जाए। साथ ही उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीता सोरेन एक अनुसूचित जन जाति और विधवा महिला है और किसी विधवा महिला को अनुचित शब्द कहकर संबोधित करना न सिर्फ आदिवासियों का अपमान है बल्कि राज्य और देश के सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान है । कांग्रेस पार्टी का आदिवासी महिला के बारे में क्या सोच है वो अब जग जाहिर हो चुका है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में प्रावधान है कि जो कोई भी व्यक्ति किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा गंभीर अपराध करेगा उसको दंडित किया जाएगा। आज दुर्गा सोरेन जीवित होते तो क्या इरफान अंसारी उनकी पत्नी को ऐसा शब्द कह पाते ? प्रतिनिधिमंडल ने इरफान अंसारी के द्वारा कहा गया शब्द का वीडियो भी जमा किया है। प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मी पात्रो शामिल थी।

Tags - BJP Sudhir Srivastava Election Commission Irfan Ansari Sita Soren