logo

23 नवंबर के बाद भी विपक्ष में बैठेगी बीजेपी – मिथिलेश ठाकुर 

jmmmm18.jpg


जामताड़ा 
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान को लेकर चुनावी प्रचार प्रसार सोमवार शाम 5 बजे थम गया। सोमवार शाम को मिथिलेश ठाकुर जामताड़ा जेएमएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मिथिलेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार जनता मंदिर मस्जिद में, जात-पात में, हिंदू मुस्लिम में, बंटने वाले नहीं है। कहा कि 23 तारीख को कुछ अजूबा नहीं लगेगा जब विपक्ष को विपक्ष में बैठने के लिए कोरम भी पूरा करना संभव नहीं होगा। एकजुट होकर अपने हक अधिकार के लिए वोट करने के लिए तैयार है।

ठाकुर ने कहा, जनता  विकास के लिए वोट करने के लिए तैयार है। पहली बार जिस उद्देश्य से राज्य को बनाया गया उसे उद्देश्य से हमारी सरकार आगे बढ़ने का काम कर रही है। कहां कि जनता की चुनी हुई सरकार के मुखिया को बेवजह 5 महीने जेल में रखा गया। जनता को हक अधिकार से वंचित कराया गया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो गहरी लकीर खींची है जिसको लेकर विपक्ष के साथियों के कलेजे पर सांप लौट रहा है, यही ताबूत पर अंतिम कील साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम कहते नहीं है करके दिखाते हैं।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News