logo

भाजपा ऑफिस से आपको कभी भी आ सकता है कॉल, इसलिए वैचारिक पोस्ट करने पर दें ध्यान

bjp16.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज सबसे ज्यादा जरूरी क्या है। 5 जी के जमाने में आटा से ज्यादा लोग डाटा पर जिंदा हैं। सुबह, दोपहर, शाम छोड़िए आधी रात में भी लोग फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। ये हाल महानगरों से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक का है. लोग अपनी खुशियां, नाराजगी और दुख तक सोशल मीडिया पर ही जाहिर कर रहे हैं. किसी के फॉलोवर ज्यादा हैं तो उसका स्टेटस सोशल मीडिया पर ज्यादा है। जिनका कम है वो हर वक्त इसी जद्दोजहद में हैं कि कैसे उनका फॉलोवर बढ़ जाए. फॉलोवर बढाने के लिए लोग पैसे भी खर्च कर रहे हैं। मानो दुनियां सोशल मीडिया हो गयी है. भले ही आप इसे हल्के में ले रहे हों लेकिन कोई है जो आपकी इन आदतों को गंभीरता से ले रहा है। कोई है जो आपके हर एक्टिविटी पर नजर गड़ाए हुए है> सोशल मीडिया पर आपकी सक्रियता में किसी और को अपना भविष्य दिखाई दे रहा है। आपका टाइमपास किसी के लिए फायदेमंद हो रहा है। कॉरपोरेट कंपनियों के बाद राजनीतिक पार्टियां भी सोशल मीडिया के आपके हर एक्टिविटी पर नजर रख रही है. दरअसल आम जीवन में सोशल मीडिया की व्यापक हस्तक्षेप का फायदा राजनीतिक दल उठाना चाहते हैं।

भाजपा चलाने वाली है अभियान 

इसी सिलसिले में भाजपा एक अभियान शुरू करने जा रही है। 2024 में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए झारखंड भाजपा अभी से सक्रिय हो गयी है। भाजपा की तैयारी है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को चिन्हित कर उनसे संपर्क किया जाय। कभी भी आपको भाजपा कार्यालय से फोन जा सकता है। आपसे संपर्क कर भाजपा आपसे मिलने की तैयारी में है. भाजपा चाहती है कि सोशल मीडिया पर बेफिजूल का पोस्ट में समय नहीं बर्बाद करते हुए वैचारिक पोस्ट करें। सोशल मीडिया पर आपकी सक्रियता ऐसी हो जिससे पार्टी के विचारों को आगे बढाने में मदद मिल सके. जल्द ही इसके लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट के नाम पर कार्यक्रम भी होने वाले हैं. शायद मौजूद समय की राजनीत में यह जरूरी भी है. जिसे भाजपा समझ रही है। आगे आगे दूसरी पार्टियां भी ऐसा करते दिख सकती है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N