द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह के शीतलपुर इलाके में रविवार रात एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शीतलपुर निवासी उमेश दास के घर में हुई। धमाका इतना तेज था कि घर की छत दीवारों से अलग हो गई और पूरा घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ब्लास्ट में उमेश दास की सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी, बेटा और एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक धमाके की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।